Sbi Bank Ka Balance Kaise Cheak Kare हेलो नमस्ते दोस्तों आपका भी खाता है State Bank Of India में होगा.
क्या आपको पता है Sbi Me Balance Cheak Karne Tarika अगर नहीं पता है तो यहां पर मैं बिल्कुल आसान जानकारी दूंगा
आज की इस भागती दौड़ती जिंदगी में किसके पास समय है कहीं पर भी जाने का ज्यादा से ज्यादा लोग यही चाहते हैं बिना कहीं जाए घर बैठे ही सारा काम हो जाए
इसके लिए आपको Bank जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है यह सारा काम आप अपने Mobile के Number से कॉल करके कर सकते हैं लोग घर बैठे ही Sbi Account का Bank Balance Cheak कैसे करते हैं
क्योंकि आज के टाइम में Bank में है तो उसके बारे में हमें पता होना चाहिए जिससे हमें यह पता रहे कि हमारे Account में कितने पैसे हैं
कब कितने कितने पैसे निकाले थे कितने पैसे आए थे इसकी भी हमें पूरी जानकारी होनी ही चाहिए क्योंकि हमारी मेहनत का पैसा है पहेले मुझे भी नहीं पता था की चलिए आपको बताता हु की State Bank Of India Ka Balance Kaise Jane
Hdfc Bank का Account Balance Cheak Miss Call or Sms से कैसे करे 2018
Mobile Se Sbi Bank Account का Balance कैसे Cheak करे Tips In Hindi Me 2019
इसके लिए एसबीआई Bank के द्वारा आपका Mobile Number Register किया जाता है उसी की सहायता से हमें हमारे खाते की जानकारी पता कर सकते हैं
यह इतना आसान है कि जो लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है वह भी इसका उपयोग आसानी से कर पाते हैं.
इसके लिए आपके पास Smart Android Mobile Phone होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है .
बस आपको keypad वाले Phone से Number Dial कर के Miss Call देना है. और कुछ ही समय में आपके Mobile पर एक Sms आएगा Bank के Account की Detail मिल जाती है
आप इस जानकारी को ध्यान से पढ़िए गा ताकि आपको कोई समस्या ना आए आइए अब जान लेते हैं की Sbi Bank Ka Balance Kaise Cheak Karte Hain
Sbi Ka Balance Enquiry Kaise Kare Mobile Ki Miss Call Se
अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं तो आप Miss Call Banking का उपयोग करके भी अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं.
आप इस बस छोटी से मिस कॉल करके पता कर सकते हैं एसबीआई का बैलेंस चेक करने का नंबर आपको बैंक शाखा से भी प्राप्त हो जाता है वहां पर लिखा हुआ मिल जाता है.
दोस्तों इस के लिए बैंक शाखा में आपका मोबाइल नंबर Registration होना चाहिए तभी इस सुविधा का आप उपयोग कर पाएंगे.
अगर आपका नंबर पहले से ही आपके Account में Register है तो फिर आप इस सुविधा का पूरी तरीके से फायदा ले सकते हैं.
लेकिन अगर आप चाहे तो अपने नंबर को अकाउंट में रजिस्टर कर सकते हैं इसके लिए आपको छोटा सा मैसेज करना है.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाइए और एक New मैसेज Open करें और वहां पर Type करें REG<SPACE>Account Number और इसे 09223488888 पर भेजें
उदाहरण के लिए
– REG 6785487542665 Send To 09223488888
जब आपका Mobile Number Sbi में Register हो जाएगा तो उसके बाद Sbi आपके पास एक s.m.s. भेजेगा.
खाते से संबंधित जानकारी लेने के लिए आपको रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर से ही कॉल करना है और एसबीआई का बैलेंस जाने वाला नंबर 09223766666 यही रहेगा
Sbi का बैलेंस चेक करना है
जैसे अगर आपको बैलेंस चेक करना है तो मैसेज में यह टाइप कीजिए जैसे – BAL और इसे भेज दें 09223766666 पर
अगर आपको मिनी स्टेटमेंट की जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यह वाला मैसेज करना होगा
MSTMT और इसे भेज दें 09223866666 पे
दोस्तों तो इस तरीके से आप Sbi Bank के Account का Balance Cheak कर सकते हैं
दोस्तों अगर इसमें आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करने के लिए तत्पर है
Sbi Ki Online Internet Banking Se Balance Check कैसे करे ?
अगर आप एसबीआई की ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करते हैं तो उसके द्वारा भी आप अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अपने स्मार्ट एंड्रॉयड मोबाइल फोन से
इसके लिए बस आपको सिंपल सा काम करना है आपको अपने मोबाइल में SBI Anywhere Personal नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए
आप चाहे तो प्ले स्टोर से भी कर सकते हैं या फिर यहां मैंने नीचे डाउनलोड कर लिंक दिया है यहां से भी आप कर सकते हैं
इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अन्य प्रकार की भी कार्य कर सकते हैं जैसे पैसे को ट्रांसफर करना रिचार्ज करना एटीएम का नया पिन मंगवाना.
यह सभी काम आम बिना शाखा में जाएं अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं एसबीआई बैलेंस चेक करने की यह दोनों सबसे सरल और आसान तरीके हैं
उम्मीद करता हूं आपको मेरा आर्टिकल Mobile से Sbi Bank का Balance कैसे Cheak करे आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो मुझे कमेंट कीजिएगा और हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर की जगह दोस्तों धन्यवाद
Sir apne registered mobile number se sms kar diye hai but ab tak koi massage nhibaaya
Aisa kyu
apne balance check wala number se miss call kiya