Mobile Phone Update Kaise Kare In Hindi Me Tips हेलो नमस्ते हो जब जानकारी लेने वाले हैं.
क्या आपको पता है New Latest Software Update कैसे करें अगर नहीं पता है तो आज हम किसी के बारे में चर्चा करेंगे.
यहां पर मैं आपको दो तरीका बताऊंगा यह दोनों तरीके अलग है एक में आप पूरा फोन Update कर सकते हैं और एक में केवल Application Update होगी .
दोनों तरीके ही Mobile फोन के लिए जरूरी है इसलिए आप उसको अगर दूसरा तरीका अच्छा लगे तो वह भी कर सकते हैं वह भी काफी हद तक सहायता करता है
इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आपके Mobile में ही उपस्थित Playstore में यह सारा काम हो जायेगा
Update करने से आपको एक फायदा और मिल जाता है कि आपकी जितनी भी Application है उसमें नया Feature नई सुविधा जुड़ जाती.
जिसका बेहतर उपयोग करके अपने Mobile को अधिक सुविधा जनक बना सकते हैं बस वहां पर कुछ Step को Follow करना है उसके बाद आप आसानी से Android Apps को Update कर सकते हैं
ज्यादा समय खराब न करते हुए और यह जान लेते हैं Mobile Update कैसे करें
अपने Mobile Phone को Update कैसे करें हिंदी में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप
अगर आप कभी Phone Slow चलता है और बार बार में रुकता है तो Mobile Ko Fast Kaise Kiya Jata Hai ये जानकारी आपको होनी जरुरी है
Mobile Upgrade करें उससे पहले मैं एक बात का भी ध्यान रखना है आपके Mobile में sufficient Internet डाटा होना चाहिए .
क्योंकि इसके लिए बहुत ही ज्यादा डाटा की जरूरत होती है इसलिए पहले ही आप इंटरनेट के डाटा को एक बार जरूर चेक कर ले
अगर आप वाईफाई का उपयोग कर कर रहे है तो फिर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है चलिए शुरू करते हैं और पता कर लेते हैं
Step 1. Open Playstore
इसके लिए सबसे पहले आप अपने Mobile के Main Menu में जाइए वहां पर आपको Playstore Open करना है .
अब Left Hand Side में सबसे ऊपर कोने में 3 Line का Drop Down Menu है उस पर आपको Click करना है.
Step 2. Click My apps & Game
Click My apps & Game पर Click करना है
Step 3. Click Update all
यहां Click करने के बाद आपके सामने सारी App की LIst आ जाएगी उसके सामने Update लिखा हुआ आ जाएगा.Mobile Phone के App के लिए आपको बस Update All के ऊपर Click कर देना.
इसके बाद आपकी Mobile Phone की Updateing चालू हो जाएगी दोस्तो ये थी एक छोटी सी जानकारी अब हम जानेगे की Mobile Phone Ko Update Karne Ka Tarika .
Mobile फोन के Software Upgrade कैसे करें
पूरे फोन के Software Update कैसे करें शायद इसके बारे में आपको पता नहीं होगा इसके लिए कुछ नहीं करना बिल्कुल आसान है.
Step 1. Go TO Setting
इसके लिए सबसे पहले आप अपने Mobile की Main Menu जाये वह पर आप Setting में सबसे लास्ट में चले जाए
Step 2. Click About Phone
Setting में आपको आखिरी में About phone लिखा हुआ मिलेगा About Phone पर Click करने के बाद आपको यहां पर System Update पर Click कर देना है.
अगर मैं वह Install करने का Option होगी तो आपको Download करने के लिए बोल देगा अगर नहीं होगा तो allready बता देगा
मोबाइल फोन के धीरे होने के अन्य कारण
- वैसे तो फोन की धीरे होने का एक कारण यह भी है कि आपके मोबाइल में बहुत ज्यादा गेम होते हैं
- आपका मेमोरी कार्ड ज्यादा भरा हुआ होता है तब भी यह दिक्कत होती है
जहां तक मुझे पता है जो जानकारी मैंने आपको दी है उसके वजह से भी फोन Hang ही जाता है ठीक है दोस्तों
उम्मीद करता हूं अब आपको इस जानकारी को सिख गये होंगे अगर आपको इसमें कोई समस्या आए तो हमारे से जरूर संपर्क करें.
हम आपकी पूरी सहायता करेंगे इसके अलावा कोई आपके पास कोई जानकारी हो जिससे लोगों की मदद हो सके तो हमें जरूर बताएं.
आशा करता हूं आपको मेरी जानकारी Mobile Phone Update Kaise Kare जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो मुझे कमेंट करना ना भूले और हमारी आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें